

सन्मार्ग संवाददाता
हुगली : बालागढ़ थाना क्षेत्र से लापता 3 नाबालिग को पुलिस ने हावड़ा स्टेशन से बरामद किया है। इस घटना को लेकर डीएसपी क्राइम अभिजीत सिन्हा महापात्र ने बताया कि बुधवार को दो नाबालिग लड़कियां पढ़ाई के बहाने घर से निकलीं, जबकि एक अन्य नाबालिग अपने मौसी के घर से अपने घर लौटने की बात कहकर निकली थी। इस दौरान देर होता देख तीनों सहेलियां जब घर नहीं पहुंचीं, तो परिजन चिंतित हो गए। उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। ग्रामीण पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत अन्य थानों से संपर्क साधा। महज कुछ घंटे के अंदर पुलिस ने तीनों को हावड़ा स्टेशन से बरामद कर लिया। गुरुवार को कानूनी प्रक्रिया के तहत उन्हें होम भेज दिया गया। तीनों नाबालिग लड़कियां कहां और क्यों जा रही थीं? पुलिस मामले की जांच कर रही है।