
डायमंड हार्बर : भयावह सड़क हादसे में बाइक सवार तीन की लोगों की मौत हो गई, जबकि एक हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों के नाम सुब्रत मंडल (24), दीपांकर मंडल (19) और मुस्तकिन (32) हैं। वहीं घायल युवक का नाम संजय मंडल (19) है। मृतक सभी उत्तर 24 परगना के बशीरहाट थाने के राघवपुर इलाके के रहने वाले थे। यह घटना पाथेरप्रतिमा थानांतर्गत रामगंगा ग्राम पंचायत इलाके के अर्जुन मोड़ पर घटी है। मिली जानकारी के अनुसार सभी एक ठेकेदार के अधीन डीप ट्यूबवेल लगाने के लिए पाथेरप्रतिमा आए थे। काम के बाद वे रथ मेला देखकर घर लौट रहे थे। उसी समय यह हादसा हुआ। शनिवार सुबह से पाथेरप्रतिमा में बारिश हो रही है। ऐसे में रामगंगा ग्राम पंचायत के अर्जुन मोड़ इलाके में बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने मोटरसाइकिल पलटते हुए देखी। टक्कर लगने से चार लोग सड़क पर गिर गए। सवार सड़क के किनारे नाले में गिर गए। स्थानीय लोग तेज आवाज सुनकर आए। उन्होंने देखा कि चारों नाले में पड़े थे। स्थानीय लोगों ने उनमें से तीन को मृत और एक को गंभीर हालत में बाहर निकाला। सूचना पाथेरप्रतिमा थाने पहुंची। पुलिस ने घायल संजय को गदामथुरापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। उसकी हालत गंभीर होने पर उसे डायमंड हार्बर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसका इलाज चल रहा है। घायल युवक के भाई ने बताया कि वे लोग ठेकेदार के अधीन डीप ट्यूबवेल लगाने के लिए पाथरप्रतिमा आए थे। उनके शब्दों में, "धोलाहाट थाने के जसोदा चौराहे पर डीप ट्यूबवेल लगाने का काम चल रहा था। शुक्रवार की रात चार लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर रथ देखने निकले थे। देर रात रथ देखकर लौटते समय यह हादसा हुआ।" पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।