
डायमंड हार्बर : मगराहाट थाने की पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम अजगर फकीर, अली हुसैन मीर और मिराज मीर हैं। अजगर फकीर गिरोह का सरगना है। पुलिस ने अभियुक्तों को मगराहाट थानांतर्गत माही तालाब इलाके से पकड़ा है। अजगर के खिलाफ विभिन्न थानों में 42 मामले दर्ज हैं। वह असामाजिक क्रिया कलापों में लिप्त है। डायमंड हार्बर पुलिस के एडिशनल एसपी जोनल मितुन कुमार दे ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। आगे उन्होंने कहा कि मगराहाट थाने के ओसी को सोमवार की रात गुप्त सूचना मिली कि इलाके में कुख्यात अजगर फकीर अपने शार्गिदों के साथ इलाके के कई लोगों को धमका कर आपराधिक वारदात को अंजाम देने के फिराक में है। इसके बाद मगराहाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और अभियुक्तों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से 5 देशी कट्टा और कई कारतूस बरामद किये गये हैं। पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसर अजगर फकीर इलाके में लोगों को डरा धमका कर दहशत कायम करना चाहता था। पांच देशी कट्टे कहां से लाये गये थे और इसके पीछे क्या मकसद था, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अदालत भेज दिया।