सन्मार्ग संवाददाता
नागराकाटा : मेटेली ब्लॉक के चालसा से सटे टिकलाइन, सरपती धुरा, लामा पाड़ा और बिनी लाइन मिलाकर लगभग 300 से अधिक परिवार आज भी पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। वर्ष 2019 में जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से इस क्षेत्र में घर-घर नल कनेक्शन दिया गया था, लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी अधिकांश नल अब भी बेकार पड़े हैं। कहीं नल लगाए ही नहीं गए, तो कहीं नल हैं लेकिन उनमें पानी नहीं आता। भीषण गर्मी में पेयजल संकट और भी गंभीर हो गया है। मजबूर होकर शुक्रवार को टिकलाइन क्षेत्र के निवासी आक्रोशित हो उठे। उन्होंने प्रदर्शन करते हुए कहा कि वे लंबे समय से विभिन्न विभागों में शिकायत करते आ रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इस घटना को लेकर क्षेत्र की पंचायत सदस्य सपना उरांव ने कहा कि इस इलाके में लगभग 300 परिवार हैं। कई जगहों पर नल लगाए गए हैं, लेकिन कई जगह आज भी नल नहीं हैं और जहां नल हैं, वे भी खराब पड़े हैं। मैंने इस विषय में ठेकेदार को बताया है। उन्होंने क्षेत्र का दौरा करने की बात कही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इतने समय तक पानी नहीं मिलने के कारण पाइपलाइनें खराब हो गई हैं और कई जगहों पर उनमें दरारें आ गई हैं। उनका कहना है कि यदि अब भी कोई कदम नहीं उठाया गया, तो आने वाले दिनों में स्थिति और बिगड़ सकती है। इसलिए सभी ने प्रशासन से समस्या के समाधान के लिए जरूरी पहल करने की मांग की है।