252 करोड़ ड्रग्स मामता : इन्फ्लुएंसर ओरी से पुलिस ने की पूछताछ

शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर से कर चुकी है पूछताछ

252 करोड़ ड्रग्स मामता
इन्फ्लुएंसर ओरी
Published on

मुंबई : शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत के बाद बॉलीवुड की एक और चर्चित हस्ती एवं इन्फ्लुएंसर ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी 252 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन जब्ती मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुधवार को मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (ANC) की घाटकोपर इकाई के सामने पेश हुए। पुलिस के अनुसार, 252 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन जब्ती मामले के मुख्य आरोपी मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख से हुई पूछताछ के दौरान सिद्धांत कपूर और ओरी का नाम सामने आया था। पुलिस के अनुसार, शेख ने दावा किया था कि कुछ फिल्मी, फैशन हस्तियां, एक राजनीतिक नेता और भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदार के लिए वह देश विदेश में रेव पार्टियों का आयोजन करता था।

पुलिस के अनुसार, महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक गुप्त मादक पदार्थ के कारखाने से 252 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन जब्त की गई थी। इस मामले में गिरफ्तार किए गए शेख ने ओरी सहित कई लोगों का नाम लिया। अपनी आलीशान जीवन शैली के कारण 'लैविश' के नाम से जाने जाने वाले शेख को पिछले महीने दुबई से प्रत्यर्पित कर गिरफ्तार किया गया था। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शेख, गैंगस्टर सलीम डोला का करीबी सहयोगी माना जाता है जो कथित तौर पर भारत में मेफेड्रोन के उत्पादन और वितरण का कार्य करता था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in