

झाड़ग्राम : राज्य के जंगल मंहल क्षेत्र अंतर्गत झाड़ग्राम में हाथियों के हमले में मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा है। झाड़ग्राम जिले के सांकराइल में हाथी के हमले में 25 वर्षीय एक और युवक की मौत हो गयी। मृत युवक का नाम संजीत हेमब्रम है। घटना के बारे में स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह युवक सांकराइल थाना इलाके के केंदुडांगरी नामक गांव का निवासी था। बुधवार की शाम को वह युवक गांव के बाहर खेत की तरफ गया था। जहां हाथियों का एक झुंड विचरण कर रहा था। उसी दौरान एक हाथी ने उस युवक पर हमला कर उसे सूड़ से उठाकर पटका और फिर बाद में अपने पैरों से युवक की छाती को बुरी तरह से कुचल दिया। जिससे उस युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। घटना के बारे में खबर मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर मृत युवक के शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। युवक की मृत्यु से लोगों में वन विभाग का खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो गया है।