21वें दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट 2025 में अंडमान के खिलाड़ियों ने बिखेरी चमक

21वें दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट 2025 में अंडमान के खिलाड़ियों ने बिखेरी चमक
Munmun
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : प्रतिष्ठित 21वें दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट 2025 का टिवोली गार्डन, नई दिल्ली में समापन हुआ, जिसमें लगभग 20 देशों के 2,500 से अधिक खिलाड़ियों ने कई रेटिंग श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा की। इस आयोजन में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली और यह इस साल एशिया के सबसे बड़े ओपन शतरंज टूर्नामेंटों में से एक था। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के लगभग 15 युवा खिलाड़ियों ने इस प्रतिष्ठित आयोजन में हिस्सा लिया और श्रेणी ए और सी दोनों ही स्पर्धाओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन करके अपनी छाप छोड़ी। श्रेणी सी स्पर्धा (1700 से कम रेटिंग वाले खिलाड़ियों के लिए) में, द्वीप समूह के एक युवा और होनहार प्रतिभा श्रेष्ठ विजय डी ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया और ‘उत्तर पूर्व और अंडमान के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ श्रेणी में दूसरा स्थान हासिल किया, जिसके लिए उन्हें 15,000 रुपये का नकद पुरस्कार मिला। इस बीच एलीट श्रेणी ए (ग्रैंडमास्टर सेक्शन) में, द्वीप समूह की उभरती हुई शतरंज खिलाड़ी आर. कस्तूरी भाई ने असाधारण प्रदर्शन करते हुए 50 से अधिक एलो रेटिंग अंक प्राप्त किए और 2000 की लाइव एफआईडीई रेटिंग को पार किया। इसके साथ ही वह महिला कैंडिडेट मास्टर (डब्ल्यूसीएम) खिताब के लिए पात्र हो गई हैं, जिसे वह अगले महीने आधिकारिक रूप से प्राप्त करने वाली हैं। यह ओवर-द-बोर्ड खिताब एक ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि वह 2000 लाइव रेटिंग को पार करने वाली अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं और एफआईडीई प्लेयर का खिताब हासिल करने वाली इस क्षेत्र की पहली खिलाड़ी हैं। अंडमान और निकोबार शतरंज संघ (एएनसीए) सभी भाग लेने वाले खिलाड़ियों को बधाई देता है और विशेष रूप से राष्ट्रीय मंच पर उनके समर्पण और प्रदर्शन के लिए श्रेष्ठ विजय डी और आर. कस्तूरी भाई की उत्कृष्ट उपलब्धियों का जश्न मनाता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in