
सन्मार्ग संवाददाता
कालियागंज : कालियागंज ब्लॉक और शहर तृणमूल कांग्रेस के आह्वान पर मंगलवार की शाम तृणमूल उत्तर दिनाजपुर जिला अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल के नेतृत्व में समवाय भवन में एक बैठक हुई। बैठक का आह्वान ब्लॉक अध्यक्ष निताई वैश्य और शहर तृणमूल अध्यक्ष राजीव साहा ने किया। इस बैठक में तृणमूल उत्तर दिनाजपुर जिला अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल ने उपस्थित तृणमूल सदस्यों से कहा कि हर साल की तरह इस साल भी हम 21 जुलाई को शहीदों को याद करने कोलकाता जाएंगे। इस बार हमें पिछले साल की तुलना में उत्तर दिनाजपुर जिले से काफी बड़ी संख्या में तृणमूल समर्थकों को ले जाना होगा। हमें यह दिखाना होगा कि अन्य जिलों की तुलना में हमारे यहां से अधिक पार्टी कार्यकर्ता जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कालियागंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से अधिक से अधिक तृणमूल समर्थकों को धर्मतल्ला में शहीद दिवस कार्यक्रम में उपस्थित होना चाहिए। इसलिए हमें मैदान में उतरकर बूथ-बूथ जाकर आम लोगों से इस संबंध में संवाद करना चाहिए। बैठक में कालियागंज नगर परिषद के मेयर राम निवास साहा, डिप्टी मेयर ईश्वर रजक, उत्तर दिनाजपुर जिले के पूर्व तृणमूल अध्यक्ष असीम घोष, कालियागंज के पूर्व विधायक तपन देव सिंह, जिले के पूर्व तृणमूल चेयरमैन सचिन सिंह राय, ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष निताई वैश्य, कालियागंज टाउन तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव साहा, एनटीटी यूसी के जिला अध्यक्ष रामदेव सहनी, कालियागंज पंचायत समिति के अध्यक्ष हिरण्मय सरकार, पंचायत व नगरपालिका प्रतिनिधियों ने भाग लिया। धर्मतल्ला में शहीद दिवस कार्यक्रम की तैयारियों पर व्यापक चर्चा के बाद कालियागंज शहर में जुलूस निकाला गया।