2025 Bye Bye, 2026 के Welcome की शानदार तैयारी

साल का आज आखिरी दिन, पार्क, मॉल, होटल, क्लब और पर्यटन स्थलों तक हर जगह उत्सव सुरक्षा व्यवस्था जोरदार, 5000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात
विक्टोरिया का नजारा : फोटो - जयंत
विक्टोरिया का नजारा : फोटो - जयंत
Published on

सबिता राय, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : 2025 साल का आज आख़िरी दिन। कल से नए साल की शुरूआत होगी। सिटी ऑफ़ जॉय यानी कोलकाता नये साल को नये रूप से नये तरीक़े से नई ऊर्जा और उत्साह के साथ वेलकम करने के लिए तैयार है। 2025 को विदा कर 2026 के स्वागत के लिए सिटी ऑफ़ जॉय पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है। शहर की सड़कों से लेकर पार्क, मॉल, होटल, क्लब और पर्यटन स्थलों तक हर जगह उत्सव का माहौल बना हुआ है। रंग-बिरंगी लाइटों, सजावट और संगीत ने पूरे शहर को जश्न के रंग में रंग दिया है। नए साल के मौके पर शहर के प्रमुख इलाकों में विशेष सजावट की गई है। पार्क स्ट्रीट, न्यू टाउन, सॉल्टलेक और प्रमुख जगहों में रोशनी और सजावटी लाइट्स आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। होटल और रेस्टोरेंट्स में न्यू ईयर ईव के लिए खास मेन्यू तैयार किए गए हैं, जबकि कई जगहों पर लाइव म्यूजिक, डीजे नाइट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पर्यटन स्थलों पर भी भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं।

नये साल की दस्तक से पहले न्यू मार्केट में उमड़ी भीड़ : फोटो - दीपेन
नये साल की दस्तक से पहले न्यू मार्केट में उमड़ी भीड़ : फोटो - दीपेन

शहरवासियों में नये साल को लेकर उत्साह

शहरवासियों में नये साल को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग परिवार और दोस्तों के साथ जश्न मनाने की तैयारियों में जुटे हैं। बाजारों में खरीदारी जोरों पर है और गिफ्ट आइटम्स की मांग बढ़ गई है। युवा वर्ग खास तौर पर न्यू ईयर पार्टियों को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहा है। उम्मीद है कि आने वाला साल शहरवासियों के जीवन में खुशहाली, शांति और तरक्की लेकर आएगा।

सुरक्षा व्यवस्था को मज़बूत करते हुए पुलिस बल की तैनाती

सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। प्रमुख चौराहों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और पार्टी जोन में अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। महानगर में करीब 5000 पुलिस की तैनाती होगी। सीसीटीवी कैमरों के जरिए लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष योजना बनाई है। कई सड़कों पर रूट डायवर्जन लागू किए गए हैं और देर रात तक सार्वजनिक परिवहन की अतिरिक्त सेवाएं चलाई जाएंगी, ताकि लोग सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in