

हुगली : खानाकुल के गोपालनगर काठेरपोल इलाके में एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतकों के नाम शेख अज़ीजुर रहमान और ममिन अख्तर हैं। जानकरी के मुताबिक खानाकुल के साबलसिंहपुर से कुछ लोग मायापुर मवेशी खरीदने के लिए मेटाडोर पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गया। इसके बाद स्थानीय लोगों से सूचना पाकर पुलिस ने घायलों को आरामबाग अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत करार दिया। हुगली ग्रामीण पुलिस के उच्च अधिकारियों ने वाहन में तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटना होने की आशंका जाहिर की है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।