

गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर ‘पाकिस्तान के साथ सहानुभूति रखने’ के आरोप में असम में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या 58 हो गयी है। हिमंत ने ‘एक्स’ पर कहा कि गिरफ्तार किए गए दोनों लोग सोनितपुर जिले के हैं। उन्होंने कहा, ‘58 पाक समर्थक सलाखों के पीछे हैं।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘देशद्रोहियों’ के खिलाफ राज्यव्यापी कार्रवाई जारी रहेगी और ‘किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।’
हिमंत ने पिछले सप्ताह यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि गिरफ्तार किए गए कुछ लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के प्रावधान के तहत कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले, एआईयूडीएफ के विधायक अमीनुल इस्लाम को पहलगाम हमले में पाकिस्तान की भूमिका का ‘बचाव’ करने के लिए देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में लोकप्रिय पर्यटन स्थल बैसरन में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गयी थी, जिसमें अधिकांश पर्यटक थे।