

सन्मार्ग संवाददाता
मालदह : बंगाल-बिहार सीमा क्षेत्र से दिनदहाड़े 2 बदमाश मोटरसाइकिल की डिक्की का ताला तोड़कर 2 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। ऐसी ही एक घटना मालदा जिले के हरिश्चंद्रपुर ब्लॉक 2 के सुल्तान नगर बाजार में घटी। इस घटना से इलाके में काफी हलचल मच गई। घटना की खबर मिलते ही हरिश्चंद्रपुर पुलिस मौके पर पहुंची। दिनदहाड़े हुई ऐसी घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि हरिश्चंद्रपुर प्रखंड क्रमांक 2 के सुल्तान नगर ग्राम पंचायत के नाना राही गांव निवासी मोकलेसुर रहमान ने कार खरीदने के लिए हरिश्चंद्रपुर स्टेट बैंक से दो लाख रुपये निकाले थे। चूंकि उसे कार पसंद नहीं आई, इसलिए वह पैसे लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान सुल्तान अपनी मोटरसाइकिल की डिक्की में दो लाख रुपये रखकर बाजार चला गया। स्थानीय लोगों का दावा है कि अचानक दो बदमाश उनकी कार के पास आये, डिक्की तोड़कर उसमें रखे 2 लाख रुपये लूटकर भाग गये। तभी उस इलाके में हंगामा शुरू हो गया। सुल्तान नगर बाजार क्षेत्र में एक दुका