19 एमएसएमई कंपनियां सम्मानित

शेयर बाजार से पूंजी जुटाने पर मिला सम्मान
Nabanna
Nabanna
Published on

कोलकाता: राज्य सरकार ने हाल ही में 19 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) कंपनियों को सम्मानित किया है, जिन्होंने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से सफलतापूर्वक पूंजी जुटाई है। ये कंपनियां अब शेयर बाजार में सूचीबद्ध होकर अपने व्यापार का विस्तार कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार, राज्य के एमएसएमई और टेक्सटाइल विभाग के सचिव राजेश पांडे ने बताया कि यह सफलता 2023 के बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में एनएसई और एमएसएमई विभाग के बीच हुए समझौता ज्ञापन का परिणाम है। इस पहल के तहत विभाग ने कंपनियों को लिस्टिंग में तकनीकी और प्रशासनिक सहायता प्रदान की। यह पूरी प्रक्रिया विश्व बैंक समर्थित रैंप प्रोग्राम के तहत संचालित हो रही है, जिसका उद्देश्य छोटे उद्योगों को बाजार से जोड़ना है। राज्य सरकार को उम्मीद है कि यह पहल एमएसएमई क्षेत्र के विकास को और गति देगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in