8 घंटों के Rescue Operation के बाद बोरवेल से निकली 18 माह की बच्ची

8 घंटों के Rescue Operation के बाद बोरवेल से निकली 18 माह की बच्ची
Published on

विदिशा : विदिशा में बोरवेल में गिरी 18 माह की बच्ची को 8 घंटे चले रेस्क्यू के बाद बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है। फिलहाल उसे एंबुलेंस से सिरोंज के अस्पताल भेजा गया है। बच्ची को निकालने के दौरान डॉक्टर को बोरवेल के पैरेलल खोदे गड्‌ढे में भेजा गया था। डॉक्टर ने वहीं पर बच्ची की प्राथमिक जांच भी की। जिस बोरवेल में बच्ची गिरी थी, वो उसके घर के बाहर आंगन में ही है। बच्ची के रेस्क्यू के लिए पुलिस, जिला प्रशासन, एसडीईआरएफ और एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची थीं। बारिश के कारण रेस्क्यू में परेशानी भी आई। हालांकि तिरपाल ढंक कर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा गया।

बोरवेल की गहराई 15 फीट से ज्यादा बताई गई। बच्ची करीब 13 फीट पर फंसी थी। जेसीबी और पोकलेन की मदद से इसके पैरेलल गड्डा खोदा गया। फिर सुरंग बनाकर बच्ची तक पहुंचा गया।

घटना जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर सिरोंज-कुरवाई रोड पर कजरी बरखेड़ा गांव की है। इंदर सिंह की बेटी अस्मिता सुबह 10 बजे घर के आंगन में खेल रही थी, तभी बोरवेल में गिर गई। इंदर सिंह ने बताया कि कुछ बोलने पर अंदर से बच्ची जवाब भी दे रही थी।

बारिश के कारण रेस्क्यू में आई दिक्कत
सिरोंज एसडीएम हर्षल चौधरी ने बताया कि बच्ची बोरवेल में 13 फीट नीचे फंसी थी। रेस्क्यू के दौरान बारिश होने लगी। जिससे बचाव कार्य में परेशानी आई।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in