16 बांग्लादेशी नागरिकों ने थाने में किया आत्मसमर्पण

16 बांग्लादेशी नागरिकों ने थाने में किया आत्मसमर्पण
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कूचबिहार : देश के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले लगभग 16 बांग्लादेशी नागरिकों के थाने में आत्मसमर्पण करने की घटना से सनसनी फैल गई है। यह घटना कूचबिहार कोतवाली थाने की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ लोग खुद को बांग्लादेशी बता रहे हैं। हालांकि इस घटना की जांच कर उसके बाद ही कोई कदम उठाया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि गुरुवार को अचानक कूचबिहार कोतवाली थाने के सामने पुरुष और महिला बच्चों के साथ इकट्ठा हो गए। वहीं उनसे पूछताछ के बाद पता चला है कि वे सभी लोग बांग्लादेशी हैं। कई साल पहले अवैध तरीके से भारत में प्रवेश कर वे दिल्ली, हरियाणा व अन्य इलाकों में काम करते थे। वहीं वर्तमान में इन राज्यों में बांग्लादेशियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके कारण वे कूचबिहार पहुंचकर वापस अपने देश बांग्लादेश लौटना चाहते हैं। इसके लिए वे यहां आए हैं। वह खुद ही थाने में आत्मसमपर्ण करना चाहते हैं। वहीं कुल 16 लोगों में 5 महिला, 5 पुरुष और 6 बच्चे शामिल हैं। सभी बांग्लादेश के कुड़ी ग्राम जिला के निवासी हैं। बांग्लादेशी मोहमद जयदुल इस्लाम ने कहा कि काफी वर्ष पहले अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर हममें से कोई दिल्ली, कोई हरियाणा में ईंट भट्ठा व अन्य जगहों पर काम करते थे। हालांकि इन जगहों पर बांग्लादेशियों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है जिसके कारण हम खुद ही वहां से वापस यहां आकर कूचबिहार कोतवाली थाने में आए हैं ताकि हमें वापस भेज दिया जाए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in