

गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार को कहा कि राज्य में एक दिन पहले ईद के दौरान मवेशियों का ‘अवैध रूप से’ वध करने के आरोप में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बराक घाटी के 2 जिलों- कछार में गुमराह, सिलचर एवं लखीपुर तथा करीमगंज में बदरपुर एवं बंगा में 5 अवैध वध स्थल पाए गए। हिमंत ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘हमारा संविधान धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार की गारंटी देता है लेकिन यह कानून के शासन एवं सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने की बात भी समान रूप से करता है। इस ईद-उल-अजहा पर असम में कई स्थानों से मवेशियों के अवैध वध और उनके अंगों के मिलने की व्यथित करने वाली घटनाएं सामने आईं।’
उन्होंने कहा कि कछार से 9 और श्रीभूमि से 7 लोगों समेत अब तक कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हिमंत ने कहा, ‘पांच मामलों में मवेशियों के अंग पाए गए - इन स्थानों में ‘कॉटन यूनिवर्सिटी’ (कामरूप एम), धुबरी, होजाई और श्रीभूमि (बगरगूल) के पास के इलाके शामिल हैं।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ‘सांप्रदायिक सद्भाव को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन अराजकता या क्रूरता की कीमत पर नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘सभी उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी - चाहे वे किसी भी धर्म या पृष्ठभूमि के हों।’