बैरकपुर में 1500 पुलिसकर्मी तैनात, दक्षिणेश्वर और बड़ो मां मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

1500 police personnel deployed in Barrackpore, tight security arrangements at Dakshineswar and Boro Maa temples.
बैरकपुर कमिश्नरेट के सीपी मुरलीधर
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

बैरकपुर : आज नववर्ष के प्रथम दिन को लेकर बैरकपुर शिल्पांचल के दक्षिणेश्वर काली मंदिर और नैहाटी की प्रसिद्ध 'बड़ो मां' के दर्शन के लिए उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए बैरकपुर सिटी पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैरकपुर पुलिस ने एक व्यापक ब्लूप्रिंट तैयार किया है। बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर मुरलीधर ने इस सुरक्षा योजना की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए बताया कि वर्ष की आखिरी रात और नव वर्ष के मद्देनजर बैरकपुर सिटी पुलिस के कुल 1500 से अधिक पुलिसकर्मी मैदान में तैनात रहेंगे।

सेक्टर में बंटी सुरक्षा व्यवस्था

सीपी ने बताया कि दक्षिणेश्वर और बड़ो मां मंदिर परिसर को 4-4 विशेष सेक्टरों में विभाजित किया गया है। सुरक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रत्येक सेक्टर की कमान असिस्टेंट कमिश्नर रैंक के एक अधिकारी को सौंपी गई है। इन दोनों प्रमुख स्थलों पर लगभग 800 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है, जो सीधे डीसी स्तर के अधिकारियों की निगरानी में काम करेंगे। इसके साथ ही पुलिस की मुस्तैदी केवल मंदिर परिसरों तक ही सीमित नहीं है। मंगलवार की रात से ही पूरे कमिश्नरेट इलाके में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों व मुख्य जगहों पर 600 अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। विशेष रूप से बुधवार की रात 10:30 बजे से 12:30 बजे तक वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया जाएगा।

1500 police personnel deployed in Barrackpore, tight security arrangements at Dakshineswar and Boro Maa temples.
द​क्षिणेश्वर स्काइवॉक के सामने पुलिस की तैनाती

महिला सुरक्षा और विशेष टीमें

भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 'विनर्स टीम' को तैनात किया गया है। इसके साथ ही सादा वर्दी में डिटेक्टिव डिपार्टमेंट (DD) की टीमें भी सक्रिय रहेंगी, जो संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगी। आपातकालीन स्थितियों और भीड़ को संभालने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स की 5 टुकड़ियों को स्टैंडबाय पर रखा गया है। कुल मिलाकर बैरकपुर सिटी पुलिस के कुल 1500 से अधिक पुलिसकर्मी मैदान में तैनात रहेंगे। सीपी ने जनता से अपील की है कि वे शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी के जरिए भी प्रमुख इलाकों की निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in