

पलवल- जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुए लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा के गांव मोहम्मदपुर में शोक का माहौल है। उनका पार्थिव शरीर कुछ ही समय में गांव पहुंचने वाला है, जहां उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।
युद्ध के हालात को देखते हुए हवाई सेवा बंद होने के कारण उनका पार्थिव शरीर सड़क के रास्ते लाया जा रहा है। बलिदानी दिनेश के किसान पिता दयाराम ने बताया कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है। देश की सुरक्षा के लिए ऐसे सौ बेटे कुर्बान। दिनेश 2014 में आर्मी में भर्ती हुए थे। पिछले 11 सालों में दिनेश की पोस्टिंग देश के कई राज्यों में रही। इन दिनों वह जम्मू के पुंछ में थे।
दिनेश के परिवार में कौन-कौन है ?
हाल ही में दिनेश कुमार शर्मा का प्रमोशन लांस नायक के पद पर हुआ था। वे अपने परिवार में पांच भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके दो छोटे भाई, कपिल और हरदत्त, अग्निवीर योजना के अंतर्गत सेना में सेवा दे रहे हैं। एक भाई पुष्पेंद्र पढ़ाई कर रहा है, जबकि विष्णु खेती में अपने पिता का सहयोग करता है। शहीद दिनेश की पत्नी सीमा पेशे से वकील हैं और पलवल कोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं। इस समय वह गर्भवती हैं। उनके दो बच्चे हैं – एक बेटा और एक बेटी।
16 जनवरी को छुट्टी पर घर आए थे दिनेश
दिनेश कुमार 16 जनवरी 2025 को छुट्टी लेकर घर आए थे और 2 मार्च को अपनी ड्यूटी पर वापस लौट गए थे। उनके शहीद होने की जानकारी सबसे पहले गांव के उनके मित्र प्रमोद को फोन पर मिली। जैसे ही यह खबर फैली, गांव में शोक की लहर दौड़ गई और उनके घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा होने लगी। देर रात से लेकर अब तक लगातार लोग उनके परिवार से मिलने और श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं।