साल्टलेक, राजारहाट न्यूटाउन समेत 11 जगहों पर सुफल बांग्ला स्टॉल खुला, यंहा मिलेंगी सस्ती सब्जियां

साल्टलेक, राजारहाट न्यूटाउन समेत 11 जगहों पर सुफल बांग्ला स्टॉल खुला, यंहा मिलेंगी सस्ती सब्जियां
Published on

कोलकाता : राज्य सरकार ने आमलोगों के लिए कोलकाता व आसपास के क्षेत्रों में सुफल बांग्ला स्टाॅल पर बाजार दर से थोड़ी कम दर में सब्जियां उपलब्ध करा रही है। लेकमार्केट के निकट, साल्टलेक, राजारहाट न्यूटाउन इलाका सहित 11 अतिरिक्त सुफल बांग्ला चलायमान स्टॉल खोला गया है। परिस्थितियों को देखते हुए और ज्यादा ऐसे स्टॉल खोले जायेंगे।

नवान्न से जारी प्रेस विज्ञाप्ति के मुताबिक पश्चिम बंगाल में 468 सुफल बांग्ला स्थायी व चलायमान स्टॉल है जहां बाजार दर से करीब 10 से 20 % कम दाम में बिक्री हाेती है। आपको बता दें क‌ि सुफल बांग्ला पर ब्रिकी होने वाली सब्जियों के दाम वेबसाइट www. sufal bangla.in पर एक दिन पहले उपलब्ध होंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in