कोरोना के नये वैरिएंट से 24 घंटे में 10 लोगों की मौत

नये वैरिएंट से एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों ने जान गंवाई, देश में 7383 सक्रिय मामले
कोरोना के नये वैरिएंट से 24 घंटे में 10 लोगों की मौत
Published on

नई दिल्ली : देशभर में कोरोना वायरस के मामलों और मौतों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में 10 लोगों ने जान गंवायी है। नये वैरिएंट से एक दिन में ये सबसे ज्यादा मौतें हैं। केरल में 5, दिल्ली में 3 और महाराष्ट्र में एक मरीज की मौत हुई है। जनवरी से अब तक कोरोना से 97 मरीजों की जान गयी है।

रविवार को नयीं आया कोई नया मामला

देश के 31 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में उपचाराधीन मरीजों (सक्रिय मामलों) की संख्या 7383 पहुंच गयी है हालांकि रविवार को नया मामला दर्ज नहीं हुआ जबकि 17 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए। केरल में सबसे ज्यादा 2007 मामले हैं। इसके बाद गुजरात में 1441 और पश्चिम बंगाल में 747 सक्रि मामले हैं।

सर्वाधिक प्रभावित राज्यों का हाल

उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए सावधानी बरतने का निर्देश जारी किया है। प्रमुख स्वास्थ्य अधिकारियों ने सभी अस्पतालों को जरूरी दवाएं, पीपीई किट, जांच सुविधाएं, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, आईसीयू और वेंटिलेटर जैसी सुविधाओं को तैयार रखने को कहा है। महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 53 नये मामले मिले। वहीं, 2 मरीजों की मौत हो गयी। केरल में स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा के लक्षणों वाले मरीजों का इलाज करते समय जून 2023 में जारी की गयी कोविड गाइडलाइन पालन करने के निर्देश दिये गये हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in