
हुगली : श्रीरामपुर थाने की पुलिस और इनफोर्समेंट ब्रांच के अधिकारियों ने संंयुक्त रूप से श्रीरामपुर के खुटीर बाजार लेन स्थित रेंटल हाउसिंग इलाके में एक फैक्ट्री पर छापेमारी की। इस बीच अधिकारियों ने छापेमारी कर लगभग 1,000 टिन (प्रत्येक 15 किलोग्राम) मिलावटी सरसों तेल, विभिन्न रंगों की पेटियां और पंचिंग मशीनें जब्त की। साथ ही मौके से कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, ये आरोपित कई दिनों से मिलावटी तेल तैयार कर रहे थे। इसके अलावा, ये लोग कई नामी कंपनियों के ब्रांड की नकल कर नकली तेल बाजार में बेच रहे थे। हालांकि पुलिस की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।