

कोलकाता : सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां पहले ही दे दी गयी हैं। अब प्राइवेट स्कूलों के लिए भी सीएम ममता बनर्जी ने गर्मी की छुट्टी के लिए कहा है। सीएम ने मीडिया को संबोधित करते हुए प्राइवेट स्कूलों से कहा कि आपलोग भी रवींद्र जयंती के बाद स्कूलों में छुट्टी करें तो बेहतर होगा। कई राज्यों ने छुट्टी दे दी है। बच्चे घर पर ही रहें। उन्होंने कहा कि कोई लिखित गाइडलाइन नहीं दे रही हूं, यह प्राइवेट स्कूलों से केवल अपील है। सरकारी स्कूल छुट्टी दे चुके हैं, प्राइवेट स्कूलों से भी निवेदन है कि अगर आपलोग रवींद्र जयंती से ही छुट्टी दे देते हैं तो अच्छा होगा।