

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार की शाम भवानीपुर स्थित प्रसिद्ध शीतलामाता मंदिर में पूजा अर्चना की। सीएम ने यहां से सर्व धर्म समभाव का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि धर्म सभी का अपना अपना मगर उत्सव सभी के लिए है। बंगाल सौहार्द्ध का प्रतीक है। यहां मंदिर मस्जिद और गुरुद्वारा सभी एकता के मार्ग पर चलते है। प्रत्येक क्षेत्र की अपनी भावना हाेती है। लेकिन साथ मिलकर हम एक होकर उत्सव मनाते हैं। बंगाल का विशेष गुण है सर्व धर्म सद्भाव। बंगाल में विभिन्न समुदायों के लोग रहते हैं। बंगाल के प्रत्येक जिले का अपना विशिष्ट चरित्र है। मैं सभी समुदायों की संस्कृति और भाषा का सम्मान करती हूं। यह बंगाल सभी धर्मों के बीच सद्भाव का बंगाल है। मेरे लिए धर्म का मतलब है मानवता, प्रेम, संस्कृति,आदर्श शिक्षा है। बंगाल की धरती पर सांप्रदायिक सद्भाव के बंधन मजबूत है। बंगाल के हर घर में शांति और सद्भाव का दीप जलता रहे। सभी स्वस्थ रहें, मां शीतला से यही प्रार्थना है। सीएम ने कहा कि मैं शीतला पूजा के अवसर पर बंगाल के लोगों को हार्दिक बधाई देती हूं। मैंने भवानीपुर के प्रसिद्ध शीतला मंदिर में पूजा-अर्चना की। चांदी के इस्तेमाल से बने प्रवेश द्वार का उदघाटन किया और बंगालवासियों एवं देशवासियों की खुशहाली की कामना की। देवी से प्रार्थना है कि उनके आशीर्वाद से ईर्ष्या, घृणा और कष्ट सभी के दूर हो जाएं। अलगाववादी, विभाजनकारी बुरी ताकतों का नाश हो। सभी के मन और जीवन में पवित्रता आये। मां के प्यार से आशीर्वाद से हर परिवार सुरक्षित रहे। सभी का जीवन खुशियों और समृद्धि से भरा हो।