आज से मुख्यमंत्री का 3 दिवसीय नार्थ बंगाल का दौरा

सिलीगुड़ी में सीएम का उद्योगपतियों के साथ अहम बैठक
आज से मुख्यमंत्री का 3 दिवसीय नार्थ बंगाल का दौरा
Published on

कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी आज सोमवार से तीन दिवसीय नार्थ बंगाल दौरे पर जा रही हैं। पूर्व घोषित यह दौरा मुख्य रूप से प्रशासनिक है। सोमवार की शाम सीएम सिलीगुड़ी के दिनबंधु मंच में उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगी। सीएम उनके सुझाव और समस्याएं सुनेंगी। मंगलवार को फुलबाड़ी के वीडियोकॉन स्थित ग्राउंड में सरकारी सेवा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम से सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी और अलीपुरदुआर के लोगों के हाथों में सरकारी सेवा की सुविधाएं प्रदान होगी। इसके साथ ही सरकारी योजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास सीएम करेंगी। नार्थ बंगाल दौरे के अंतिम दिन बुधवार को सीएम उत्तरकन्या सभागार में उत्तर बंगाल के जिलों को लेकर महत्वपूर्ण प्रशासनिक बैठक करेंगी। बैठक में राज्य के विभिन्न विभागों के मंत्री, विभागीय सचिव, जिला मजिस्ट्रेट और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नियमित रूप से उत्तर बंगाल पर कड़ी नजर रखती हैं। उनका यह दौरा विकास की गति को बनाए रखने के लिए और ज्यादा अहम माना जा रहा है।

उत्तर बंगाल के लिए अहम घोषणा कर सकती हैं सीएम

भले ही सीएम का यह सफर प्रशासनिक कार्यक्रमों से व्यस्त रहने वाला है मगर राजनीति रूप से भी अहम माना जा रहा है। सीएम उत्तर बंगाल के सफर से कई अहम घोषणाएं कर सकती हैं। सत्तारूढ़ पार्टी ने जन कल्याण कार्यक्रमों के आधार पर उत्तर बंगाल के जिलों में अपना प्रभाव बढ़ाया है। हाल में ही पूर्व भाजपा सांसद जॉन बारला के तृणमूल में शामिल होने से इसमें नया आयाम जुड़ गया है। उत्तर बंगाल के राजनीति गलियारों में यह चर्चा है कि विधानसभा चुनाव के लिए एक साल से भी कम समय है। ऐसे में सीएम का यह सफर के कई मायने हो सकते है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in