आईडब्ल्यूएल जीतने वाली ईस्ट बंगाल टीम को 50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार : ममता

आईडब्ल्यूएल जीतने वाली ईस्ट बंगाल टीम को 50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार : ममता
Published on

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस सीजन में इंडियन वुमेंस लीग (आईडब्ल्यूएल) फुटबॉल टूर्नामेंट का जीतने के लिए बृहस्पतिवार को ईस्ट बंगाल महिला टीम को 50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। ईस्ट बंगाल क्लब के शताब्दी वृत्तचित्र, ‘सतवर्ष ईस्ट बंगाल’ के लॉन्च के अवसर पर विजेता टीम को रविंद्र सदन में मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। ईस्ट बंगाल की महिलाओं की सराहना करते हुए ममता ने कहा, ‘‘लड़कियों ने एक जबरदस्त उपलब्धि हासिल की है। राष्ट्रीय लीग जीतना एक असाधारण उपलब्धि है और लीग में दबदबा बनाने का श्रेय टीम और मुख्य कोच को जाना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन्हें अगले सत्र की एएफसी महिला चैंपियंस लीग के लिए शुभकामनाएं देती हूं। मुझे उम्मीद है कि वे महाद्वीपीय प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने की ईस्ट बंगाल की विरासत को जारी रखेंगे।’ क्लब की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से ईस्ट बंगाल की महिलाओं को एक विशेष ट्रॉफी से सम्मानित करने के अलावा ममता ने विजयी टीम के लिए 50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की भी घोषणा की।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in