सागर : राज्य में उछले भूतिया वोटर के मामले के बाद शुक्रवार को सुंदरवन विकास मामले के मंत्री बंकिमचंद्र हाजरा ने वोटर कार्ड स्क्रूटनी के लिए सुंदरवन के कई इलाकों का दौरा किया। बता दें कि सीएम ममता बनर्जी ने 27 फरवरी को इंडोर स्टेडियम में आयोजित बैठक में हर बूथ में फर्जी मतदाताओं की पहचान करने और उसे चुनाव आयोग के संज्ञान में लाने का निर्देश दिया था। इसके बाद राज्य के विभिन्न इलाके में भूतिया वोटर की पहचान करने के लिए मंत्री और नेता अपने विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ जमीन पर उतर कर स्क्रूटनी के काम में जुट गये हैं। इस कड़ी में सुंदरवन विकास मामले के मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा ने सागर के रामकरचर ग्राम पंचायत के खानसाहेबआवाद ग्राम पंचायत इलाके में घर घर जाकर वोटर कार्ड की स्क्रूटनी की। इस बीच कई मृत वोटरों के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर सागर ब्लाॅक में उन्होंने भूतिया वोटर होने से इनकार किया है। विरोधी पार्टी गलत प्रचार कर रही है। दूसरी ओर कैनिंग पश्चिम के विधायक परेशराम दास ने पंचायत प्रधान और बूथ कर्मियों के साथ कई पंचायतों का दौरा किया। विधायक परेश राम ने सन्मार्ग से कहा कि वे कैनिंग के दिघीरपाड़ा के 162 नंबर बूथ पर गए थे। कुछ लोग मिले। उनके पास उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट के आधार कार्ड मिले। इसके अलावा वह कई वर्षों से इलाके में रह रहे हैं। सदस्य उत्तम पाल और तन्मय दास उनके साथ थे। कई मृत मतदाताओं के नाम भी मतदाता सूची में हैं। इतना ही नहीं, बशीरहाट के कुछ आधार कार्ड कैनिंग के मतला 1 गांव के विभिन्न इलाकों में पहले ही पाए गए हैं। विधायक परेश राम दास ने कहा, "हमने पार्टी के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम शुरू किया है।" हर पंचायत के हर बूथ पर बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। जो मूलतः हमारी टीम के सदस्य हैं। वे मतदाता सूची को लेकर घर-घर जा रहे हैं और उसकी जांच कर रहे हैं। इतना ही नहीं, जहां भी गड़बड़ी की आशंका है, वहां प्रशासन को सूचित किया जा रहा है। हम चाहते हैं कि अगला विधानसभा चुनाव पारदर्शी तरीके से कराया जाए।