
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया। मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, शोभनदेव चट्टोपाध्याय, अरूप विश्वास व इंद्रनील सेन ने स्पीकर को यह प्रस्ताव दिया है। शुभेंदु पर तृणमूल ने आरोप लगाया है कि 'मुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक, झूठे आरोप' लगाये गये हैं। स्पीकर विमान बनर्जी ने कहा कि वे बुधवार को सत्र में इस मामले पर अपनी राय व्यक्त करेंगे। हालांकि, उन्होंने नेता प्रतिपक्ष की टिप्पणियों को अवांछनीय भी बताया। तृणमूल ने आरोप लगाया कि मंगलवार को शुभेंदु ने विधानसभा के बाहर मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाया है, उनका अपमान किया है।