सागर : गंगासागर जाने के दौरान तेज रफ्तार एक बस के अचानक तालाब में गिरने से 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना सागर के चौरंगी के पास घटी है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे एक बस कचुबेरिया से गंगासागर के लिए रवाना हुई। इस बीच बस सड़क के किनारे एक तालाब में यात्री बस गिर गई जिससे कई यात्री बुरी तरह घायल हो गए। इस घटना से बस में सवार यात्री आतंकित हो गए। लोगों से सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी सागर ग्रामीण अस्पताल में ले जाया गया। घायलों का उपचार जारी है। पुलिस घटना की जांच करते हुए यह जानने की कोशिश कर रही है कि बस में कोई खामी थी या नहीं। फिलहाल बस को तालाब से निकालने का काम तेज गति से किया जा रहा है।
सूचना पाकर घायलों से मिलने पहुंचे मंत्री : सूचना पाकर सुंदरवन विकास मामले के मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा और ब्लॉक अधिकारी कन्हैया कुमार राय ने मरीजों से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।