'मैं हिंसा नहीं, शांति चाहती हूं'

'मैं हिंसा नहीं, शांति चाहती हूं'
Published on

फूलबाड़ी : सीएम ममता बनर्जी सोमवार से तीन दिवसीय नार्थ बंगाल दौरे पर हैं। मंगलवार को फूलबाड़ी गाबग्राम से सीएम ने सरकारी सेवाएं प्रदान की। उन्होंने यहां से भाजपा पर भी निशाना साधा। हिंसा के मुद्दे पर भी मुख्यमंत्री मुखर थीं। ममता ने शांति का संदेश देते हुए बिना नाम लिये भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति की आलोचना की। मुख्यमंत्री ने कहा, जो लोग हिंसा करते हैं, वे हिंसा के साथ ही पैदा होते हैं। वे लोगों की भलाई नहीं चाहते। अगर हिंसा होगी तो घर जलेंगे, लोग मरेंगे। राजनेताओं को राजनीति करने का अवसर मिलेगा। मैं हिंसा नहीं, शांति चाहती हूं। उन्होंने सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए रवींद्रनाथ और नजरुल इस्लाम का भी जिक्र किया। उन्होंने बंगाल के हर घर में 'विजय ध्वज' फहराने की भी बात कही। उन्होंने कड़े लहजे में कहा कि राज्य हर चीज में आगे बढ़ रहा है, भले ही ग्रामीण सड़क योजना, आवास योजना और 100 दिन के काम सहित कई परियोजनाओं के लिए धनराशि रोक दी गयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल देश को रास्ता दिखा रहा है और भविष्य में भी वह देश में आगे बढ़ता रहेगा। उन्होंने कहा कि आप चाहे हमें वंचित करें मगर लोगों को वंचित नहीं किया जाना चाहिए। पहले आम लोग, फिर बाकी सब कुछ।

कई लोग नकारात्मक खबरें फैलाते हैं

उन्होंने विपक्ष की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि कई लोग बिना सोचे समझे नकारात्मक खबरें फैलाते हैं। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं। कई लोग पूछ रहे हैं, नार्थ बंगाल बिज़नेस मीट में कितना पैसा निवेश हुआ? आप होते कौन हैं पूछने वाले? आपको यह क्यूँ बताऊं? यह उद्योगपतियों की स्वतंत्रता है। सीएम का कहना हैं, क्या आप जानते हैं कि देउचा पचामी पर कितने अरब खर्च किए गए हैं? उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का विरोध करके आप बंगाल को बदनाम कर रहे हैं। इस दिन कार्यक्रम में राज्य के मुख्य सचिव डॉ मनोज पंत, भूमि सचिव विवेक कुमार, मंत्री अरूप विश्वास, प्रकाश चिक बड़ाईक, पार्थ प्रतिम रॉय, उदयन गुहा, मलय घटक, सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब और अन्य लोग भी शामिल हुए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in