

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य में आलू की खेती को चालू रबी सीजन के दौरान प्रतिकूल मौसम के कारण नुकसान हुआ है। ऐसे एक लाख से अधिक किसानों को राज्य सरकार ने वित्तीय सहायता प्रदान की है। बांग्ला फसल बीमा योजना के तहत बंगाल के एक लाख से अधिक आलू किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में 158 करोड़ की वित्तीय सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं बंगाल के सभी किसानों और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई देती हूं। आलू की खेती को चालू रबी सीजन के दौरान प्रतिकूल मौसम के कारण नुकसान हुआ है। उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की गयी। इस संदर्भ में मैं यह कहना चाहूंगी कि बंगाल में किसानों को फसल बीमा का लाभ पूरी तरह मुफ्त मिलता है। राज्य सरकार सभी फसलों के लिए सम्पूर्ण प्रीमियम का भुगतान करती है। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि वर्ष 2019 में इसकी शुरुआत के बाद से, हमारी सरकार ने अकेले 'बांग्ला फसल बीमा' योजना के माध्यम से बंगाल के किसानों को कुल 3,720 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता प्रदान की है। हम भविष्य में भी इसी तरह बंगाल के किसानों के साथ खड़े रहेंगे। जय बांग्ला!