सर्वोदय हिन्दी विद्यालय (हाई स्कूल) को 12वीं तक करने की मांग

विधानसभा में मटियाब्रुज के विधायक ने उठाया मुद्दा, कहा : 600 स्टूडेंट्स की उच्च शिक्षा के लिए यह बेहद जरूरी
सर्वोदय हिन्दी विद्यालय (हाई स्कूल) को 12वीं तक करने की मांग
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : सैकड़ों छात्र-छात्राओं की उच्च शिक्षा के लिए एक हिन्दी माध्यम स्कूल के अपग्रेडेशन का मुद्दा विधानसभा में मुद्दा उठा है। मटियाब्रुज के विधायक अब्दुल खालिक मोल्ला ने सर्वोदय हिन्दी विद्यालय हाई स्कूल को 12वीं तक करने की मांग की है। सोमवार को विधानसभा में शून्यकाल के दौरान विधायक अपने विधानसभा केंद्र मटियाब्रुज के नार्थ आकड़ा फाटक स्थित सर्वोदय हिन्दी विद्यालय हाई स्कूल को अपग्रेड (स्तरोन्नयन) करके बारहवीं तक करने के लिए सदन का ध्यान आकर्षित किया। इस स्कूल में छात्र-छात्राओं की संख्या 600 है। हिन्दी भाषा भाषी बहुल इलाके में अभिभावकों की लंबे समय से यह मांग रही है। विधायक ने विधानसभा के बाद बातचीत करते हुए बताया कि स्कूल से माध्यमिक पास करने के बाद आगे की पढ़ाई में छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए इस हिन्दी माध्यम स्कूल को अपग्रेड करना बहुत ही जरूरी है। इसलिए शिक्षा विभाग से यह निवेदन है। उन्होंने कहा कि पहले यह स्कूल जूनियर सेक्शन तक था। दसवीं तक करने के लिए पहल की थी। दो साल पहले इसे दसवीं तक किया गयी। अब बारहवीं तक यह स्कूल हाे जाता है तो यहां के छात्र-छात्राओं को लाभ होगा।

स्कूल दूर होने से छात्र-छात्राओं को होती है परेशानी

इस क्षेत्र में वैसे तो दो और हिन्दी माध्यम स्कूल बारहवीं तक है लेकिन आकड़ा फाटक में उन स्कूलों की दूरी होने के कारण छात्र छात्राओं को परेशानी उठानी पड़ती है। कई अभिभावकों के लिए आर्थिक रूप से भी यह एक गंभीर समस्या है। विधायक ने कहा कि स्कूल के कई स्टूडेंट्स माध्यमिक पास करने के बाद अधिक दूरी पर उच्च माध्यमिक की शिक्षा प्राप्त करने लिए नहीं जा पाते हैं। इस कारण कई छात्र स्कूल छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं। इसलिए अविलंब सर्वोदय हिन्दी विद्यालय हाई स्कूल को बारहवीं तक करने की आवश्यकता है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in