
कोलकाता : विधानसभा में मंगलवार को सेना के सम्मान में लाये गये विशेष प्रस्ताव पर तृणमूल और भाजपा सदस्यों के बीच नोक झोंक हुई। इस दिन विधानसभा में सीएम ममता पुलवामा का उदाहरण देते हुए वक्तव्य रख रही थीं। इसी दौरान भाजपा सदस्यों की तरफ से हो हल्ला शुरू हो गया। सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पाल पर तंज कसते हुए कहा कि आप फैशन पर बात कीजिए तो मैं सुनूंगी, राजनीति पर नहीं। जब से राजनीति में आयी हैं, तब से केवल झगड़ा करतीं हैं। बता दें कि बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पाल फैशन डिजाइनर भी हैं। सीएम ने कहा कि जिन्हें राजनीति का ज्ञान नहीं है वे राजनीति की बातें न करें तो ही बेहतर है।