सेना के पराक्रम के लिए विधानसभा में आज विशेष प्रस्ताव

सेना के पराक्रम के लिए विधानसभा में आज विशेष प्रस्ताव
Published on

कोलकाता : सेना के पराक्रम के लिए विधानसभा में आज मंगलवार को एक विशेष प्रस्ताव लाया जायेगा। सीएम ममता बनर्जी सेना के शौर्य पर धन्यवाद प्रस्ताव में शामिल हो सकती हैं।विधानसभा के स्पीकर विमान बनर्जी सेना को धन्यवाद देने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव ला रहे हैं। उस प्रस्ताव पर चर्चा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भी शामिल होने की संभावना है। तृणमूल संसदीय दल के सूत्रों के अनुसार इस मुद्दे पर पार्टी की ओर से कौन कौन वक्ता होंगे इस बारे में उच्च स्तर पर स्पष्ट निर्देश दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक सीएम ममता बनर्जी स्वयं वक्व्य रखेंगी। वहीं विभिन्न जिलों से आने वाले सभी समुदायों के प्रतिनिधियों को भी वक्ता सूची में जगह दी गई है। तृणमूल ने सुनिश्चित करने के लिए सावधानी बरत रहा है कि पार्टी का कोई भी व्यक्ति कुछ भी अनुचित न कहे, खासकर विधानसभा सत्र में इस चर्चा के दौरान ऐसा कोई भी आपत्तिजनक बयान ना दी जाये। इधर, सूत्र बतातें हैं कि भाजपा भी वक्ताओं की सूची तैयार कर रही है। भाजपा संसदीय दल के सूत्रों के अनुसार, उनकी ओर से बोलने वाले नेताओं में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी, संसदीय दल के मुख्य संयोजक शंकर घोष शामिल हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in