मानसून सत्र से पहले स्पीकर की विपक्ष को 'सलाह'

मानसून सत्र से पहले स्पीकर की विपक्ष को 'सलाह'
Published on

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा का मानसून सत्र 9 जून से शुरू हो रहा है। सेना के सम्मान में एक विशेष प्रस्ताव भी आयेगा। सीएम ममता बनर्जी भी इस दौरान उपस्थित रह सकती हैं। सत्र शुरू होने से पहले स्पीकर विमान बनर्जी ने विपक्ष को अनुरोध किया कि सदन को शांति से चलने देने के लिए भूमिका निभाए। साथ ही उन्होंने सत्ता पक्ष से भी यही निवेदन किया है। गुरुवार को स्पीकर ने कहा कि संसद हो या विधानसभा, गहमागहमी ताे रहेगी लेकिन विधानसभा की कार्यवाही बाधित नहीं होगी। कोई भी इसे बाधित नहीं कर सकता। मुझे उम्मीद है कि सदन में ऐसा कोई व्यवहार नहीं होगा जिससे समस्या पैदा हो।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in