

कोलकाता : राज्य प्रशासनिक स्तर पर भारी फेरबदल हुआ है। मंगलवार को कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय सिंह को साइबर सेल का डीजी व आईजीपी बनाया गया है। अजेय मुकुंद रानाडे जो कि अब तक एडीजी व आईजीपी (ए) पद पर थे उन्हें होम गार्ड्स एडीजी व सीजी पद पर स्थानांतरित किया गया है। साइबर सेल के एडीजी रहे हरि किशोर कुसुमाकर को कोस्टल सिक्युरिटी का एडीजी व आईजीपी, दमयंती सेन को एपी एडीजी व आईजीपी, विनीत कुमार गोयल जो कि एसटीएफ में एडीजी और आईजीपी पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं इसके साथ ही उन्हें एडीजी व आईजीपी (ए) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। एडीजी लीगल आनंद कुमार को एडीजी व आईजीपी पॉलिसी बनाया गया है। शंख शुभ्र चक्रवर्ती काे आईजीपी साइबर सेल की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है।
आईएएस अधिकारियों का तबादला
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हृदेश मोहन को संशोधनागार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पद की जिम्मेदारी दी गयी है। अनुप अग्रवाल को पुराने दायित्व के साथ ही सूचना तकनीकी व इलेक्ट्रॉनिक विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। संशोधनागार विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेश कुमार (आईपीएस) को मास एजुकेशन एक्सटेंशन व लाइब्रेरी सेवा विभाग का प्रिंसिपल सेक्रेटरी पद की जिम्मेदारी मिली है।