

सन्मार्ग संवाददाता
काेलकाता : राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस काफी समय तक स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती रहे। अभी वे राजभवन में लौट आये हैं। राजभवन से पता चला है कि राज्यपाल ने इलाज के दौरान भी काम से छुट्टी नहीं ली। यहां तक कि अस्पताल के बेड से ही उन्होंने बिल पर हस्ताक्षर किये। कई विधेयकों और महत्वपूर्ण फाइलों को वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष समीक्षा के लिए उठाया और उनका निपटारा किया गया। जानकारी के मुताबिक पांच विधेयकों क्रमशः पश्चिम बंगाल टाउन एवं कंट्री (योजना एवं विकास) (संशोधन) विधेयक, पश्चिम बंगाल भूमि सुधार एवं किरायेदारी न्यायाधिकरण (संशोधन) विधेयक, पश्चिम बंगाल कर न्यायाधिकरण (संशोधन) विधेयक, पश्चिम बंगाल पिछड़ा वर्ग आयोग (संशोधन) विधेयक और हावड़ा नगर निगम (संशोधन) विधेयक को मंजूरी दी गयी। राज्यपाल ने पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी तथा प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय के मामले में अभियोजन को मंजूरी भी दी। इसके अलावा, व्यक्तिगत मोर्चे पर महामहिम ने पांच पुस्तकें पूरी की हैं। जानकारी के मुताबिक लंबे उपचार के बाद राज्यपाल राजभवन लौटे हैं। थोड़ा-थोड़ा करके काम शुरू कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि राज्यपाल अपनी पुरानी गतिविधियों में लौट आए हैं। हालांकि, अभी किसी लंबी दूरी की यात्रा पर नहीं जाएंगे। फिर भी राज्यपाल अपने सभी दायित्वों का लगन से निर्वहन कर रहे हैं।