

कालचीनी : अलीपुरदुआर जिले का कालचीनी ब्लॉक में हर साल डेंगू का प्रकोप देखने को मिलता है। इस साल भी कालचीनी ब्लॉक में डेंगू ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। इधर, डेंगू पर काबू पाने के लिए मानसून शुरू होने से पहले ही स्वास्थ्य विभाग तैयारी शुरू कर दी है। डेंगू के रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग पहले से ही मैदान में एक विशेष टीम उतार दी है। टीम के द्वारा कालचीनी ब्लॉक के विभिन्न हिस्सों में जागरूकता अभियान चलाना शुरू कर दिया है। मच्छरों को करने के लिए कीटनाशकों का भी छिड़काव किया जा रहा है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम ने अलीपुरदुआर जिले के कालचीनी ब्लॉक के कालचीनी मोदी लाइन इलाके में विशेष जागरूकता अभियान चलाया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी खुद उपस्थित होकर संबंधित तमाम कर्मियों को लेकर लोगों के घर-घर घूम कर लोगों को सतर्क कर उनमें जागरूकता फैलाते हुए नजर आए हैं। मालूम हो कि पिछले कुछ सालों में कालचीनी ब्लॉक में डेंगू के मामलों की संख्या कालचीनी ग्राम पंचायत में सबसे ऊपर थी। इस ग्राम पंचायत का मोदी लाइन इलाका डेंगू का अड्डा बन गया है। हालांकि इस साल अब तक तस्वीर अलग है, स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल अब तक कालचीनी ब्लॉक में डेंगू के 4 मामले मिले हैं, हालांकि इनमें से कोई भी कालचीनी ग्राम पंचायत का नहीं है, नतीजतन जहां एक तरफ राहत है वहीं मानसून शुरू होने के साथ ही डेंगू के बढ़ने का डर भी है, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी कोई विशेष जोखिम उठाना नहीं चाहता, इसलिए इस बार ब्लॉक स्वास्थ्य विभाग और कालचीनी ब्लॉक प्रशासन डेंगू पर काबू पाने के लिए एक साथ मैदान में उतर गया है। यहीं वजह है कि इस दिन आम जनता को जागरूक करने के लिए कालचीनी के मोदी लाइन इलाके में एक विशेष रैली भी निकाली गई, जहां माइक्रोफोन के जरिए आम जनता को जागरूक करने के अलावा यह भी देखा जाता है कि किसी घर या इलाके में पानी जमा तो नहीं है। कहीं जमा हुआ पानी देखा गया तो स्वास्थ्य कर्मी उस पानी को फेंक भी देते हैं। लोगों को डेंगू से बचने को लेकर विभिन्न जानकारियां साझा की गई। इस विषय पर कालचीनी ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी श्रीकांत मंडल ने कहा कि डेंगू पर नियंत्रण के लिए इस तरह के अभियान पूरे ब्लॉक में चलाया जाएगा। मानसून शुरू होने से पहले ही लोगों को सतर्क किया जा रहा है ताकि डेंगू से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि खासकर कालचीनी का मोदी लाइन क्षेत्र पिछले वर्ष डेंगू से काफी अफेक्टेड हुआ था। इसीलिए इस साल मानसून शुरू होने से पहले ही हम इसके रोकथाम को लेकर पूरी टीम के साथ लोगों में जागरूकता फैला रहे हैं।