29 मई को मोदी के बंगाल आने की संभावना

अमित शाह के भी 31 मई को दो दिवसीय दौरे पर आने की संभावना
 29 मई को मोदी के बंगाल आने की संभावना
Published on

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 मई को अलीपुरदुआर जिले में एक बैठक में भाग लेने के लिए पश्चिम बंगाल का दौरा कर सकते हैं। यह जानकारी राज्य भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को दी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी 31 मई को दो दिवसीय दौरे पर राज्य आने की संभावना है। उन्होंने कहा, अभी तक यह तय किया गया है कि मोदी जी 29 मई को सिक्किम से अलीपुरद्वार पहुंचेंगे। उस दिन उनकी एक जनसभा और एक प्रशासनिक बैठक भी होने की उम्मीद है। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक अमित शाह जी के 31 मई की शाम को शहर पहुंचने की संभावना है और वह एक जून को राज्य और जिला स्तर के नेताओं के साथ संगठनात्मक मामलों और पार्टी की रणनीति पर चर्चा के लिए कई बैठकें करेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in