मुरलीधर बने बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर

मुरलीधर बने बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : बैरकपुर पुलिस कमिश्नर को चार महीने के भीतर ही फिर बदल दिया गया है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मुरलीधर को बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट का कमिश्नर बनाया गया है। इससे पहले वे डायरेक्टर, एसवीएसपीए व आईजीपी, ट्रेनिंग पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वहीं अब तक बैरकपुर के कमिश्नर रहे अजय कुमार ठाकुर को डीआईजी सीआईडी बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक 2019 के मई जून से 2025 अब तक कई बार बैरकपुर के सीपी बदले जा चुके हैं। इस बार मुरलीधर इस पद पर आए हैं। उन्हें एक 'बड़ी जिम्मेदारी' दी गई। प्रशासनिक स्तर पर यह चर्चा है कि 2005 बैच के वरिष्ठ अधिकारी मुरलीधर के अनुभव को देखते हुए उन्हें बेहद ही अहम जिम्मेदारी मिली है।

कई आईएएस अधिकारी बदले गये

कई आईएसएस अधिकारियों का भी इस दिन तबादला हुआ है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी स्मारकी महापात्र को फूट प्रोसेसिंग की जिम्मेदारी के साथ ही इंस्टीट्यूट ऑफ एनवारमेंटल स्टडिज व वेटलैंड मैनजमेंट की डायरेक्टर बनायी गयी हैं। पी मोहनगांधी को वेस्ट बंगाल मिनरल डेवलपमेंट व ट्रैडिंग कॉरपॉरेशन के चेयरमैन और एमडी तथा इंडस्ट्री कॉमर्स तथा एंटरप्राइजेस के विभाग के सेक्रेटरी, देवी प्रसाद कर्नान को वित्त विभाग के सेक्रेटरी, डॉ. उमा शंकर एस को कर्मशियल टेक्ससेस के कमिश्नर तथा डीआरआई व ई की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है। वैभव चौधरी को पुरुलिया मिदनापुर के एडीएम की जिम्मेदारी के साथ ही जगन्नाथ धाम ट्रस्ट प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट के के सीईओ की भी जिम्मेदारी होगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in