

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : दार्जिलिंग चिड़ियाघर में दो नये मेहमान आये है। शनिवार को चिड़ियाघर में दो हिम तेंदुओं का जन्म हुआ। सूत्रों के अनुसार, दोनों फिलहाल निगरानी में हैं। वन विभाग की तरफ एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें देखा जा रहा है कि माँ अपने दो बच्चों को संभालने में व्यस्त है। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, नवजात शिशुओं के आने से दार्जिलिंग चिड़ियाघर में हिम तेंदुओं की संख्या बढ़कर 13 हो गई है, जो विश्व में सर्वाधिक है। दार्जिलिंग चिड़ियाघर में अब चार नर और सात मादा हिम तेंदुए हैं। पर्याप्त भोजन और चिकित्सा 24 घंटे उपलब्ध करायी गयी। वन मंत्री बीरबाहा हांसदा ने कहा कि मां और उसके बच्चों को वन विभाग की निगरानी में रखा गया है।