

सन्मार्ग संवाददाता
कालीगंज : तृणमूल कांग्रेस ने नदिया जिले की कालीगंज विधानसभा सीट पर 19 जून को होने वाले उपचुनाव के लिए मंगलवार को अलीफा अहमद को अपना उम्मीदवार घोषित किया। अलीफा अहमद तृणमूल कांग्रेस के दिवंगत विधायक नसीरुद्दीन अहमद की बेटी हैं, जिनका इस वर्ष फरवरी में निधन हो जाने के कारण यह उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया था। मतदाता सूची में हालिया संशोधन के बाद कालीगंज विधानसभा क्षेत्र में लगभग 2.5 लाख पंजीकृत मतदाता हैं।
कौन है अलीफा अहमद : नसीरुद्दीन नदिया में 'लाल साहब' के नाम से जाने जाते रहे हैं। 'लाल साहब' की बेटी अलीफा अहमद ने अपनी कॉर्पोरेट नौकरी छोड़ दी है और पूर्णकालिक रूप से राजनीति में प्रवेश कर गई हैं। 2011 से राजनीति से जुड़ी हुई है। 2021 के विधानसभा चुनाव में अपने पिता नसीरुद्दीन अहमद के लिए चुनाव प्रक्रिया में शामिल रही। उन्होंने 2018 में नदिया जिला परिषद के लिए तृणमूल उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। उन्होंने कहा कि मेरे पिता मेरी राजनीतिक प्रेरणा हैं। उन्होंने मेरा हाथ पकड़कर मुझे राजनीति सिखाई। मैं अपने पिता द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलते हुए आम लोगों के साथ घुलना-मिलना चाहती हूं। इस तरह से राजनीति से अलीफा का पुराना रिश्ता रहा है।
दीदी के विकासमूलक कार्य को देखते हुए लोग वोट देंगे : अलीफा
तृणमूल उम्मीदवार अलीफा अहमद ने कहा कि कालीगंज की मिट्टी और यहां के लोगों से मेरे पिता का पुराना संबंध रहा है। मेरे पिता के साथ ही मैं भी यहां के लोगों के लिए काम करती आयी हूं। मैं आत्मविश्वासी हूं, जनता अपनी राय देगी। दीदी के विकासमूलक कार्य को देखते हुए लोग वोट देंगे।