
कोलकाता : सोमवार को उत्तर 24 परगना के बारासात तृणमूल सांगठनिक जिला के चेयरपर्सन और प्रेसिडेंट के नामों की घोषणा पार्टी नेतृत्व ने कर दी। सांसद काकोली घोष दस्तीदार को बारासात का पार्टी जिलाध्यक्ष बनाया गया है। एक बार फिर उन्हें इस पद की जिम्मेदारी मिली है। वहीं सब्यसाची दत्ता को चेयरपर्सन की जिम्मेदारी दी गयी है। वहीं वेस्ट बंगाल स्टेट मदर कमेटी में शंकर मालाकार को वाइस प्रेसिडेंट तथा कासेम सिद्दीकी को जनरल सेक्रेटरी बनाया गया है। ज्ञात हो कि अभी हाल में शंकर मालाकार कांग्रेस छोड़कर तृणमूल में शामिल हुए थे। बता दें कि 16 मई को तृणमूल में संगठनात्मक फेरबदल हुआ था। उस समय जिला अध्यक्षों और जिला चेयरमैनों के नामों की घोषणा की गई थी। उस सूची में बारासात संगठनात्मक जिला के अध्यक्ष का नाम नहीं था। सोमवार को तृणमूल की ओर से जारी प्रेस विज्ञाप्ति में उक्त नामों की घोषणा की गयी। इससे पहले हाबरा की तृणमूल नेता रत्ना विश्वास चेयरपर्सन पद पर थीं जबकि सांसद डॉ. काकोली घोष दस्तीदार जिला अध्यक्ष बनी रहीं। वहीं शंकर मालाकार को तृणमूल में आते ही अहम जिम्मेदारी मिली है जबकि फुरफुरा शरीफ के पीरजादा कासिम सिद्दीकी को प्रदेश महासचिव बनाया गया है। राजनीतिक गलियारों में सभी नियुक्तियों को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।