

कोलकाता : बीरभूम के तृणमूल नेता अनुव्रत मंडल हाल में ही पुलिस अधिकारी के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण विवादों में घिर गये थे। पार्टी ने उनके बयान पर माफी मांगने को कहा था। अब तृणमूल के एक और नेता और विधायक हुमायुं कबीर ने पुलिस के संबंध में ऐसी टिप्पणी कर दी जिससे विवाद खड़ा हो गया है। हालांकि उन्होंने बाद में अपनी टिप्पणी से यू टर्न कर लिया और खेद जताया है। रविवार को जिला सम्मेलन में बोलते हुए भरतपुर के विधायक हुमायूं कबीर ने कहा कि अभी भी लालगोला पुलिस स्टेशन, बरया पुलिस स्टेशन और मेरे भरतपुर पुलिस स्टेशन में कुछ ऐसी गतिविधियां चल रही हैं। अगर मैं विपक्ष की सीट पर होता, तो मुझे उन्हें दंडित करने में 24 घंटे नहीं लगते, लेकिन मेरे हाथ-पैर जंजीरों में जकड़े हुए हैं। इस टिप्पणी की निंदा होने लगी। चौबीस घंटे के भीतर विधायक ने सोमवार को मुर्शिदाबाद पुलिस जिला पुलिस सुपर की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि पुलिस सुपर की बातों से मैं खुश हूं। इसलिए रविवार को तीन थानों की पुलिस को लेकर जो कहा था उस टिप्पणी से मैं हट रहा हूं। आने वाले समय में अगर हमारे जिलों में कोई समस्या आती है तो मैं पुलिस सुपर को अवगत कराऊंगा। यह पहला मामला नहीं है जब हुमायुं कबीर अपनी टिप्पणियों के कारण चर्चा में आये हैं। इससे पहले भी उन्होंने पार्टी के कई नेताओं को लेकर कई बातें कही थी जिसके बाद उन्होंने खेद भी जताया था।