पाकिस्तानी रेंजर पर बीएसएफ की कार्रवाई से जवान पूर्णम साव के वतन वापसी की उम्मीद बढ़ी

हमारा हौसला बना हुआ है : रजनी साव
पाकिस्तानी रेंजर पर बीएसएफ की कार्रवाई से जवान पूर्णम साव के वतन वापसी की उम्मीद बढ़ी
Published on

हुगली : भारत - पाकिस्तान बॉर्डर के राजस्थान सीमाई क्षेत्र इलाके से एक पाकिस्तानी रेंजर जवान को भारतीय बीएसएफ द्वारा पकड़ा गया है। इस घटना के बाद, पश्चिम बंगाल के रिसड़ा निवासी बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव की पत्नी रजनी साव, बेटा और परिवार के लोगों में मन में वतन वापसी की उम्मीद जग उठी है। रजनी ने बताया कि पाकिस्तानी जवान पर कार्रवाई से एक उम्मीद की किरण जग उठी है। अब हो सकता है दोनों देश के उच्च अधिकारी फ्लैग मीटिंग कर समस्या का समाधान कर सकते हैं। हमारा हौसला बना हुआ है। रिसड़ा नगरपालिका चेयरमैन विजय सागर मिश्रा और कई पार्षद पूर्णम घर गए और उनके पिता भोलानाथ साव और परिवार से मुलाकात की और हौसला बढ़ाया। पूर्णम पिछले 12 दिनों से पाकिस्तान की हिरासत में है। ड्यूटी के दौरान फिरोजपुर बॉर्डर से उसे पाक रेंजर्स ने पकड़ लिया था। भारत की ओर से कई बार फ्लैग मीटिंग कर उसे रिहा कराने की कोशिश की गई, लेकिन पाकिस्तान की ओर से अब तक उचित पहल का संकेत नहीं मिला। रजनी साव अपने बेटे और परिवार के कुछ सदस्यों के साथ पठानकोट गई थीं, जहां उन्होंने बीएसएफ की 24वीं बटालियन के सीओ से मुलाकात की। बीएसएफ अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि पूर्णम को वतन वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास जारी है। उन्हें कुछ दिन धैर्य रखने की निवेदन किया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in