राजनीतिक कारणों से आईपीएल फाइनल ईडेन से हटाया गया : खेल मंत्री का आरोप

राजनीतिक कारणों से आईपीएल फाइनल ईडेन से हटाया गया : खेल मंत्री का आरोप

ईडन में खेलों के आयोजन में कानून-व्यवस्था बाधा नहीं : सीपी
Published on

कोलकाता : राजनीतिक कारणों से कोलकाता से आईपीएल फाइनल को स्थानांतरित किया गया है। बंगाल के क्रिकेट प्रेमियों को निराश किया गया है। राज्य के खेल मंत्री अरूप विश्वास ने यह आरोप लगाया है। आईपीएल 2025 का फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाना था मगर बीसीसीआई ने मौसम का हवाला देते हुए फाइनल को शिफ्ट कर दिया है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स की जगह अब खिताबी मुकाबला अहमदबाद में होगा। गुरुवार को खेल मंत्री अरूप विश्वास और कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस किया। मंत्री अरूप विश्वास ने आरोप लगाया कि बंगाल के लोगों की उपेक्षा करना केंद्र की आदत बन गयी है। पहले सौ दिन रोजगार योजना, सड़क याेजना, आवास योजना का फंड रोका गया और अब आईपीएल फाइनल मैच भी यहां कोलकाता ईडेन गार्डन से शिफ्ट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी से मुकाबला करें मगर बंगाल की जनता की क्यों बार बार उपेक्षा की जा रही है। जून में फाइनल मैच है। अरूप विश्वास ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजुमदार ने एक्स पर पोस्ट करके दावा किया कि कानून व्यवस्था के मद्देनजर मैच को शिफ्ट किया गया है। अरूप विश्वास ने कहा कि बोर्ड ने स्पष्ट बताया है कि मैच स्थानांतरण के पीछे का कारण खराब मौसम है। राजनीतिक कारणों से सुकांत मजुमदार इस मामले को घुमाने की कोशिश कर रहे हैं। ( बाद देखा गया कि सुकांत मजूमदार का बयान डिलीट कर दिया गया है।)

इतने दिन पहले मौसम की भविष्यवाणी पर उठाया सवाल

खेल मंत्री ने यह भी दावा किया कि मौसम के बारे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड का तर्क पूरी तरह गलत है क्योंकि मौसम विभाग 7 दिन पहले पूर्वानुमान लगा सकता है। वे यह अनुमान नहीं लगा सकते कि 1 से 4 जून तक मौसम कैसा रहेगा। इतने दिन पहले से कैसे मौसम की भविष्यवाणी की गयी। मंत्री के अनुसार, ईडन की जल निकासी प्रणाली देश में सर्वश्रेष्ठ है। यहां तक कि मूसलधार बारिश होने पर भी, बारिश रुकने के एक घंटे के भीतर खेल शुरू हो सकता है। अलीपुर मौसम विभाग ने 12 मई को कहा था कि जून के पहले सप्ताह के लिए कोई पूर्वानुमान नहीं है। इसके बाद यह निर्णय लिया गया। कौन कह सकता है कि अहमदाबाद में बारिश नहीं होगी? इससे पहले ईडेन में सात मैच हुए हैं। कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटी। हर मैच को औसतन 60-65 हजार दर्शकों ने देखा। तब कानून और व्यवस्था की समस्या का कोई सवाल ही नहीं उठता। मैच को शिफ्ट करना पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है।

ईडन में खेलों के आयोजन में कानून-व्यवस्था बाधा नहीं : सीपी

कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने कहा कि अंतिम सात मैच अच्छी तरह संपन्न हुए हैं। कानून व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त है। सीएबी के साथ बैठक में किसी ने भी कानून व्यवस्था पर सवाल नहीं उठाया था। अब क्यों यहाँ से मैच शिफ्ट किया गया। यहाँ पर कानून वयवस्था में कोई कमी नहीं है। रामनवमी पर सुरक्षा के कारण केवल एक मैच बाधित हुआ। वह भी कोलकाता में आयोजित किया गया था। किसी ने कानून और व्यवस्था के बारे में शिकायत नहीं की।


logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in