अंतिम संस्कार के एक सप्ताह बाद लौट आया युवक

‘मृत’ बेटे को जिंदा पाकर परिवार में खुशी, किसी अन्य शव का कर दिया था अंतिम संस्कार अब उस व्यक्ति के परिजनों की तलाश, जिसका कर दिया है अंतिम संस्कार
अब उस व्यक्ति के परिजनों की तलाश, जिसका कर दिया है अंतिम संस्कार
लापता पुरुषात्तम जिसका परिजनों ने कर दिया था अंतिम संस्कार।
Published on

सूरजपुर (छत्तीसगढ़) : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के एक गांव में 25 वर्षीय युवक पुरुषोत्तम महज एक सप्ताह के भीतर शोक, सदमे और खुशी का विषय बन गया। पुरुषोत्तम को मृत मानकर उसका अंतिम संस्कार कर चुके गमगीन परिजनों के चेहरे तब खुशी से खिल उठे जब उन्होंने घर लौटे अपने लाल (पुरुषोत्तम) को जिंदा देखा। दरअसल परिजनों ने अपना लापता बेटा समझकर एक दूसरे व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। पुलिस अब उस व्यक्ति के परिजनों की तलाश शुरू कर दी है जिसका अंतिम संस्कार किया गया था।

क्या है मामला : सूरजपुर एएसपी संतोष महतो ने बताया कि एक नवंबर (शनिवार) को सिटी कोतवाली पुलिस थाना के अंतर्गत मानपुर इलाके के एक कुएं से एक अनजान व्यक्ति की लाश मिली थी, जिसके बाद पहचान के लिए आस-पास के इलाकों में सूचना दी गई। पड़ोसी गांव चंदरपुर के रहने वाले पुरुषोत्तम (25) के परिवार ने शव मिलने की खबर सुनकर पुलिस से संपर्क किया, क्योंकि पुरुषोत्तम दो दिनों से लापता था। शव देखने के बाद परिवार के लोगों ने शव की पहचान पुरुषोत्तम के रूप में की है। पुलिस ने शव परिवार को सौंप दिया। बाद में परिवार ने रीति रिवाज से शव को गांव के श्मशान घाट में दफना दिया। बाद में पुरुषोत्तम की 'मौत' की खबर सुनकर गांव पहुंचे रिश्तेदारों ने दुखी परिवार को बताया कि उसे अंबिकापुर में देखा गया है। जब पुरुषोत्तम की खोज शुरू की गई तब वह एक रिश्तेदार के घर में मिला और 4 नवंबर को उसे घर वापस लाया गया। महतो ने बताया कि जिस व्यक्ति के शव को गलती से पुरुषोत्तम समझा गया था, उसकी पहचान नहीं हो पाई है। शव के डीएनए सैंपल, फिंगरप्रिंट, कपड़े और अन्य सामान सुरक्षित रखे गए हैं तथा उसकी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की गई है, जो आगे की जांच में मदद करेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि अनजान व्यक्ति की मौत डूबने से हुई थी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस हैरान है।

वापस लौटे युवक ने जो कहा : पुरुषोत्तम ने कहा कि मैं सरगुजा जिले के अंबिकापुर गया था। बाद में मुझे एक रिश्तेदार से पता चला कि मेरे परिवार ने किसी व्यक्ति के शव को मेरा शव समझकर मुझे मृत मान लिया और शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया है। बाद में मैं घर लौट आया। पुरुषोत्तम की मां, मानकुंवर ने कहा कि मुझे शव की एक फोटो दिखाई गई थी और गांव के लोगों ने कहा था कि वह मेरे बेटे का शव था। मैं खुश हूं कि मेरा बेटा जिंदा है। मैं और कुछ नहीं कहना चाहती।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in