राजस्थान : टैंकर कार पर पलटा, 8 की मौत

Published on

जयपुर : राजस्थान के जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर बृहस्पतिवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई जिनमें तीन बच्चे एवं दो महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह हादसा राजमार्ग पर दूदू के रामनगर इलाके में दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे हुआ। उन्होंने बताया कि एक टैंकर टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर पास से गुजर रही कार पर पलट गया। उन्होंने बताया कि इससे कार में सवार सात लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अन्य घायल ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। दूदू के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि कार में सवार लोग फागी से अजमेर जियारत करने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि मरने वालों में हसीना, इसराइल, मुराद रोहिना, शकील व सोनू शामिल हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in