कोलकाता : हिंदू धर्म में प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी या देवता की पूजा के लिए समर्पित है। सोमवार का दिन कल्याण के देवता माने जाने वाले भगवान शिव की पूजा के लिए अत्यंत ही शुभ और फलदायी माना गया है। मान्यता है कि सोमवार के दिन विधि-विधान से शिव पूजन करने पर भोले के भक्त का हर कष्ट दूर और मनोकामना पूरी होती है। महादेव की कृपा से उसके पास किसी भी प्रकार का दु:ख और दुर्भाग्य स्वप्न में भी नहीं फटकता है। सोमवार के दिन जिस पूजा को करने से शिव साधक को सुख-समृद्धि और सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है, आइए उसके बारे में विस्तार से जानते हैं।