​YRKKH 5 TWIST: अक्षरा की लाइफ से जाएगा अभिनव, शो में आएगा ये ट्विस्ट

​YRKKH 5 TWIST: अक्षरा की लाइफ से जाएगा अभिनव, शो में आएगा ये ट्विस्ट
Published on

नई दिल्ली : स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी ड्रामा चल रहा है। शो में जल्द ही अभिनव का किरदार अलविदा कहने वाला है। आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभिमन्यु को एक अंजान नंबर से कॉल आता है, जबकि अक्षरा अभीर की चिंता में परेशान होती है। नींद के नशे में अभिनव गाड़ी से टकरा जाता है।

अभिनव का होगा एक्सीडेंट 
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभिमन्यु को एक अंजान नंबर से कॉल आता है। अक्षरा को अभीर की चिंता होती है। वह घर से बाहर भागती है। वहीं दूसरी तरफ नींद के नशे में ड्राइवर अभिनव की गाड़ी से टकरा जाता है।

अभीर को लाने के लिए इनाम रखेगा अभिमन्यु 
अभिमन्यु अपने बेटे को वापस पाने के लिए ईनाम का ऐलान करेगा। वह मीडिया के सामने आकर बोलेगा कि उसके बेटे को ढूंढकर लएगा वह उसे 50 लाख का ईनाम देगा। ये बात उस कपल को पता चल जाती है जहां अभीर रह रहा होता है।इस चीज की भनक अभीर को लग जाती है। वह वहां से भाग जाता है।

अक्षरा की सेवा करेगी मंजरी 
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा अभीर एक कपल के घर पहुंच जाएगा। वह कपल अभीर से उसके माता-पिता का नाम पुछते हैं तब वह अक्षरा और अभिनव के बारे में बताता है और कहता है कि मां-पापा कसौली में रहते हैं। दूसरी तरफ बिरला हाउस में अभिनव अक्षरा को ले जाने की बात करता है। वहीं मंजरी को अपनी गलतियों का पछतावा होता है वह बीमार अक्षरा की सेवन करने लगती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in