प्रोफेशनल लाइफ और घरेलू जिम्मेदारियों को संभालते हुए वो इस तरह का भोजन खुद के लिए बना सकती हैं, जो फटाफट बनते हैं और टेस्टी, हेल्दी भी होते हैं। शाम के नाश्ते में अगर फ्राइड राइस मिल जाए तो मजा ही आ जाता है। इसे सॉस के साथ गरमा-गरम खाया जा सकता है। चावल में बीन्स, गाजर आदि सब्जियां मिलाकर आप बना सकती हैं। ये एक कम्फर्टेबल शाम के नाश्ते की डिश है।